Hindi English
Login

डीआरडीओ में तकनीकी पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन पात्रता और वेतन संबंधी जानकारी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने DRDO भर्ती 2022 के तहत 1900 से अधिक तकनीकी पदों के लिए अधिसूचना जारी की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 02 September 2022

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने DRDO भर्ती 2022 के तहत 1900 से अधिक तकनीकी पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. DRDO द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती वरिष्ठ तकनीकी सहायक और तकनीशियन के 1901 तकनीकी पदों के लिए की जा रही है. अगर आपके पास भी इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता है. साथ ही अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो 23 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मान्यता प्राप्त संस्थान

डीआरडीओ के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और ट्रेड/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन 03 सितंबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक किए जा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

DRDO सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट

DRDO नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए DRDO सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 1075 और टेक्निशियन के 826 पद भरे जाने हैं. वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद के लिए वेतनमान 35400 से 1,12,400 रुपये और तकनीशियन के लिए 19,900 रुपये से 63,200 रुपये है,
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.