Story Content
जिम से बाहर निकलते समय बल्लू पहलवान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला था. मृतक की उम्र 36 साल है और वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था. वह नियमित रूप से जिम आते थे मंगलवार शाम सात बजे जिम से बाहर निकलते समय बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान
सेक्टर-11 में जिम से एक्सरसाइज करके बाहर निकले बल्लू नाम के बदमाश की कार सवार अन्य बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मारा गया आरोपी बदमाश दिल्ली के नजफगढ़ के दीनपुर गांव का रहने वाला बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान है. उन्हें करीब से करीब 25 बार गोलियां मारी गईं. मौके पर ही दम तोड़ने वाले बल्लू पहलवान का एक पैर बुलेट मोटरसाइकिल पर ही रह गया.
फिटनेस प्वाइंट नाम से जिम सेंटर
सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त राजेश दुग्गल और एसीपी क्राइम अमन यादव मौके पर पहुंचे. सेक्टर-11 मार्केट में स्पेक्ट्रम फिटनेस प्वाइंट नाम से जिम सेंटर है. जिम तीसरी मंजिल पर है बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान पिछले चार माह से यहां जिम करने आता था.
जिम संचालक रोहित के मुताबिक बल्लू अक्सर कहता था कि वह दिल्ली नहीं जा सकेगा. कई गैंगों से उसकी भिड़ंत हो चुकी है और मुकदमे भी चल रहे हैं, लेकिन बल्लू जिस सहज अंदाज में बोलता था, उसकी वजह से उसकी बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया. बल्लू बताता था कि वह वाईएमसीए के पास एक रिश्तेदार के यहां रहता है. रोजाना की तरह मंगलवार शाम 6:20 बजे मैं जिम से बाहर गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.