Hindi English
Login

Odisha Train Tragedy: जिस स्कूल को बनाया 'मुर्दाघर', वहां जाने से डर रहे छात्र, अब चला बुलडोजर

बहानागा स्कूल की एक शिक्षक ने कहा इतना बड़ा हादसा हुआ है. इस वजह से बच्चों में डर का माहौल है. बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 09 June 2023

Odisha Train Accident:ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद बाहानगा हाईस्कूल में सैकड़ों यात्रियों के शव रखे गए थे. अब उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र वहां जाने से डर रहे हैं. जिसके चलते आज स्कूल पर बुलडोजर चल रहा है. स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) ने राज्य सरकार से इमारत को गिराने की गुहार लगाई थी, बता दें कि यह स्कूल 65 साल पुरानी है.

पांच क्लास रूम को किया गया ध्वस्त 

मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन समिति की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह बुलडोजर की मदद से स्कूल के पांच क्लास रूम एवं एक हॉल को ध्वस्त किया गया है. स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि जब नए क्लास के बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक इन कक्षाओं के बच्चों को दूसरी क्लास में पढ़ाए जाने की व्यवस्था की गई है.   

बच्चों में डर का माहौल 

बहानागा स्कूल की एक शिक्षक ने समाचार एजेंसी को बताया कि, इतना बड़ा हादसा हुआ है. इस वजह से बच्चों में डर का माहौल है. हादसे के पहले सभी बच्चे खुशी से स्कूल आ रहे थे लेकिन अब स्कूल आने के लिए वे खुद मना कर रहे हैं. हम प्रशासन से बच्चों को समझाने के लिए और हमारी मदद करने का आग्रह किए.

जिला प्रशासन ने उठाए कदम

जानकारी के मुताबिक, सरकार और जिला प्रशासन ने इस कदम को उठाया है. रेल हादसे के बाद स्कूल में कफन में लिपटे शवों को रखा गया था. जिससे बच्चों में डर का माहौल है. इसलिए छात्र स्कूल आने से कतरा रहे हैं. 

कलेक्टर का बयान 

वहीं, कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया, "मैंने स्कूल का दौरा किया हुआ है और ये भवन काफी पुराना है और ये कभी भी गिर सकता है. इस भवन के बैकअप के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. छात्र उस भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिए जाएंगे क्योंकि स्कूल 16 जून से खुलने वाले हैं. छात्र इस पुराने भवन की वजह से डर रहे थे. बच्चों और शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग टीम भेजी जा रही है."

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.