Hindi English
Login

भैंस का अनोखा स्टंट, सींग पर टब रखकर किया गजब स्टंट

भैंस ने दिखाया अनोखा करतब, सींग पर टब रखकर किया गजब स्टंट, सोशल मीडिया पर एक भैंस ने अनोखे करतब के लिए लोगों का दिल जीत लिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 23 September 2021

भैंस ने दिखाया अनोखा करतब, सींग पर टब रखकर किया गजब स्टंट, सोशल मीडिया पर एक भैंस ने अनोखे करतब के लिए लोगों का दिल जीत लिया है. ये भैंस अपनी सींग से अनोखा स्टंट करते हुए नजर आ रही है, जिसे देखकर कई लोग हैरान है.अबतक आपने बहुत से लोगों के अपनी उंगली पर फुटबॉल रखकर घुमाते हुए खूब देखा होगालेकिन, क्या आपने कभी किसी भैंस को ऐसा ही करतब करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो अब जरूर देखेंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक भैंस अपने अनोखे करतब के लिए लोगों का दिल जीत लिया है.


ये भैंस अपनी सींग से अनोखा स्टंट करते हुए नजर आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस भैंस का यही वीडियो (Buffalo Video) अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस भैंस को काफी टैलेंटेड बता रहे हैं, क्योंकि भैंस ने किया ही ऐसा कारनामा है जिसने हर किसी को उसका फैन दिया है. ये भैंस अपनी सींग पर एक प्लास्टिक का टब रखकर उसे बड़ी तेजी से गोल-गोल घुमा रही है.ये मजेदार वीडियो @DograTishaa नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 


वीडियो को साथ कैप्शन में लिखा है- हमारे देश में तो भैंस भी कलाकार है. 23 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंस खूंटे से बंधी हुई जमीन पर बैठी है. उसके एक सींग में प्लास्टिक का टब अटका हुआ है. देखकर ऐसा लग रहा है कि वो उसे निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन, जब वो अपनी गर्दन घुमाती है तो उसके सींग में फंसा टब गोल-गोल घूमने लगता है. बिल्कुल वैसे ही जैसे कि लोग अपनी उंगलियों पर फुटबॉल, कॉपी, प्लेट जैसी चीजों को घुमाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.