Hindi English
Login

ब्रिटेन को मिला देश का चौथा पीएम, लिज ट्रस होंगी नई प्रधानमंत्री

ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने दो महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद आज यानी सोमवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री का फैसला किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 05 September 2022

ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने दो महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद आज यानी सोमवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री का फैसला किया है. पीएम पद की इस दौड़ में आखिर तक दो ही चेहरे बचे थे- पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक और मौजूदा विदेश मंत्री लिज़ ट्रस. दोनों नेताओं के बीच हुए चुनाव में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक को 60399 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस को 81326 वोट मिले.

कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी समिति के नेता ने लिज़ ट्रस को अपनी पहली पसंद के रूप में घोषित किया. वह ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी. उन्होंने पीएम पद की दौड़ में ऋषि सनक को हराया. ट्रस छह साल में इस देश के चौथे पीएम होंगे. इससे पहले डेविड कैमरन, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन 2016 से 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद संभाल चुके है.

बधाई हो लिज ट्रस

ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री के रूप में नामित होने के बाद, विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा मैं ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर दीर्घकालिक जरूरतों, करों में कटौती और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए एक बेहतर योजना बनाऊंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम 2024 में कंजरवेटिव पार्टी को भारी जीत दिलाएंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि 'बधाई हो लिज ट्रस यूके का अगला पीएम चुने जाने पर मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. आपको आपकी नई भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में आगे बताई जा रही लिज़ ट्रस की ज़िंदगी भी बेहद दिलचस्प है. ट्रस फिलहाल ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 47 वर्षीय ट्रस के पिता गणित के प्रोफेसर थे और मां नर्स. मजदूर समर्थक परिवार से आने वाले ट्रस ने ऑक्सफोर्ड से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.