Hindi English
Login

धनबल और बाहुबल के रसूख से बृजभूषण सिंह बोलती है तूती, अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा था नाम, जानिए दबंग की पूरी कहानी

बृजभूषण सिंह राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. बाबरी ढांचे के विध्वंस के मामले में कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ जिन 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 20 January 2023

यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की सियासत के बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह विवादों में घिरने के बाद काफी चर्चा में हैं. बृजभूषण सिंह कभी अपने बयान से तो कभी रसूख के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. बृजभूषण सिंह के धनबल-प्रचंड बाहुबल के कारण उनकी तूती बोलती है. आज हम आपको बृजभूषण सिंह के जीवन से जुड़े उन मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. जो उन्हें यूपी की सियासत का एक बाहुबली और दबंग नेता बनाती है.

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में रहे

बता दें कि बृजभूषण सिंह राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. बाबरी ढांचे के विध्वंस के मामले में कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ जिन 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल थे. इन्हें विवादित ढांचा विध्वंस के मामले में आरोपी भी बनाया गया था. हालांकि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साल 2020 में बृजभूषण शरण सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

जानलेवा हमले कराने का आरोप 

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला करवाने का भी आरोप लगा. मगर इस मामले में भी कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को बरी कर दिया. बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया था.

टाडा एक्ट से लेकर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन तक

मालूम हो कि बृजभूषण शरण सिंह पर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के भी आरोप लगाए जाते रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह टाडा एक्ट में जेल भी जा चुके हैं. अवगत करा दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम कसकर की हत्या करने वाले अरुण गवली गैंग के शूटर शैलेश हाल्दनकर और विपिन की जिन शूटरों ने हत्या की थी, उन को शरण देने का आरोप भी बृजभूषण सिंह पर लगा था. हालांकि सीबीआई ने जांच के बाद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी थी और कोर्ट से भी यह बरी हो गए.

अयोध्या में भी हुआ था केस दर्ज

साल 2014 में भी बृजभूषण शरण सिंह पर अयोध्या की राम जन्मभूमि कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट भी लगाई थी और निचली अदालत ने नोटिस भी जारी कर दिया था. मगर बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले में हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पुलिस की पूरी कार्रवाई को चुनौती दे डाली थी. 

4 मामले हैं दर्ज

बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक इतिहास की बात करें तो साल 2019 में ब्रजभूषण शरण सिंह की तरफ से लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उन पर 4 मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी में भी सजा नहीं सुनाई गई है. इन चार मामलों में पहला मामला अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस का था, जिसमें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इन्हें बरी कर दिया था.

हथियारों के हैं शौकीन 

बृजभूषण शरण सिंह हथियारों के भी शौकीन है. बृजभूषण शरण सिंह उनकी पत्नी के पास 5 लाइसेंसी हथियार हैं. बृजभूषण शरण सिंह के नाम एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर बंदूक है. वही पत्नी के पास एक राइफल और एक रिपीटर है. गाड़ियों की बात करें तो बृजभूषण शरण सिंह के पास एक एंबेसडर, एक स्कॉर्पियो है तो वहीं उनके पत्नी केतकी सिंह के नाम एक टोयोटा और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है.

बृजभूषण शरण सिंह इतनी संपत्ति के हैं मालिक

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह की करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उनके पास एक करोड़ 57 लाख से अधिक की चल संपत्ति दर्ज है. इसके साथ ही उनकी पत्नी केतकी सिंह के पास 2 करोड़ 54 लाख से अधिक चल संपत्ति है. कुल मिलाकर बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर 4 करोड़ 12 लाख से अधिक की चल संपत्ति है.

बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी इतनी संपत्ति के हैं मालकिन

वहीं दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी के पास 75 लाख की कीमत का खेत है. गोंडा के लालपुर गांव में 2.5 करोड़ की कीमत का प्लॉट है. लखनऊ के पार्क रोड के सरन चेंबर में 6 दुकानें हैं, जिनकी कीमत  2.5 करोड़ बताई जाती है. इतना ही नहीं उनकी पत्नी का लखनऊ के अलीगंज सेक्टर में एक मकान है, जिसकी कीमत 30 लाख है. कुल मिलाकर बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 23 लाख से अधिक की कीमत की अचल संपत्ति है ,जिसमें खेत मकान आदि शामिल है.

6 करोड़ से ज्यादा का है लोन 

संपत्तियों के साथ-साथ बृज भूषण शरण सिंह पर बैंक का लोन भी है. बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के ऊपर 6 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक का लोन चल रहा है. फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपों में घिरे हुए हैं.

 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी

वहीं यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी. मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं। मैं शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा' इंडियन ऑलिंपिक संघ को लिखे लेटर में पहलवानों ने आरोप लगाया- जब टोक्यो ऑलिंपिक में विनेश फोगाट मेडल से चुक गई थीं, तब कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया कि विनेश ने सुसाइड का मन बना लिया था.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.