Story Content
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,580 नए केस सामने आए. वहीं रिकवरी रेट की बात की जाए तो वह 98.77% है. बीते 24 घंटे में 3,167 लोग कोरोना से ठीक हुए. देशभर में अब तक कुल 4,44,28,417 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब घटकर 18,009 हो गई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.23% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.49% है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 1,593 डोज दी गई. देशभर में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
दिल्ली में 43 नए मामले आए सामने
राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है. बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि अब ताजा मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है.
Covid-19 के क्या हैं लक्ष्ण
बुखार
सर दर्द
स्वाद और सुगंध न आना
गला खराब होना
नाक बंद
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
आंख आना (लाल हो जाना)
Comments
Add a Comment:
No comments available.