Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुलायम सिंह यादव की दोनों बहू आमने-सामने लड़ेगी उपचुनाव?

मैनपुरी की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर लिया है. वहीं बीजेपी मुलायम सिंह यादव कि बहू अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 November 2022

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर लिया है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि मुलायम सिंह यादव कि बहू और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है. मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ किया रुख

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी जल्द ही उप चुनावों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और अपर्णा यादव समेत सभी कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपेगी. बता दें कि हाल ही में मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा तेज हो गई थी. उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को उम्मीदवार बनाने पर रुख साफ कर दिया है.

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने  आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज करेगी और उपचुनाव में तीनों सीटों पर कमल खिलेगा. इस बार निकाय चुनाव में भाजपा अपने सिंबल पर ही लड़ेगी और अल्पसंख्यक कार्यकताओं को भी टिकट दिया जाएगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll