Story Content
कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब कम होते केसों के बीच केंद्र सराकर ने कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड लेने के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. दरअसल सरकार की ओर से कोविशील्ड (Covishield Vaccine) की दो वैक्सीन की डोज के बीच कम से कम 12 से 16 हफ्तों का गैप तय किया गया है. इससे पहले ये अंतराल केवल 1 महीने का ही था. वही, सरकार का ये कहना है कि नए नियमों का असर प्री बुकिंग करा चुके लोगों की चीजों पर नहीं पड़ने वाला है. जिन लोगों ने वैक्सीन लेने के लिए पहले से ही बुकिंग करा ली है, उन्हें वैक्सीन तय वक्त पर ही दी जाएगी. अब ये नियम कोविन पोर्टल पर भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: धीमी हुई Coronavirus की रफ्तार, नए केस आए 3 लाख से कम, लेकिन मौतें 4 हजार के पार
दरअसल रविवार के दिन केंद्र सरकार की ओर से ये कहा गया था कि कोविशील्ड डोज को लेकर कोविन पोर्टल में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इसके चलते अब डोज 12-16 हफ्ते में दिया जाएगा, लेकिन पहले से की गई बुकिंग कैंसिल नहीं होने वाली है. इसके अलावा जिन लोगों ने दूसरी डोज के लिए पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ली है, वो वैध रहेगा, उसे कैंसिल नहीं किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को अपॉइंटमेंट की तारीख दोबारा से तय करने की सलाह तक दी है.
ये भी पढ़ें: देश का पहला आत्मनिर्भर था Amul, जिसने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'भारत सरकार ने इस बदलाव के संबंध में राज्योंऔर केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह के अंतराल को दर्शाने के लिए को-विन पोर्टल में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं.' उन्होंने कहा, ' मीडिया में आईं कुछ रपटों में दावा किया गया है कि जिन लाभार्थियों ने को-विन पोर्टल पर दूसरी खुराक के लिए 84 दिन से कम समय में अप्वाइंटमेंट लिया है, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक दिए बिना ही टीकाकरण केंद्रों से लौटाया जा रहा है.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.