Story Content
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सुहाना की आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर फैन्स के बीच एक अलग ही क्रेज है. इसी बीच फिल्म 'द आर्चीज' का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया है, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. खान परिवार से लेकर बच्चन परिवार तक 'द आर्चीज़' के ग्रैंड प्रीमियर ने सुर्खियां बटोर ली हैं.
आपको बता दें कि 'द आर्चीज' के ग्रैंड प्रीमियर में सुहाना खान के साथ पिता शाहरुख खान, मां गौरी खान, भाई आर्यन और अबराम बेहद स्टनिंग लुक में नजर आए. इस दौरान पूरे खान परिवार ने जमकर लाइमलाइट लूटी. इस इवेंट में कैटरीना और इसाबेल ने भी अपने हुस्न का जलवा दिखाया.
बेहद अलग लुक में नजर
इतना ही नहीं, 'द आर्चीज़' के भव्य प्रीमियर में बच्चन परिवार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस इवेंट में बच्चन परिवार ब्लैक आउटफिट में नजर आया, जिसमें सभी बेहद खूबसूरत लग रहे थे और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म 'द आर्चीज' के ग्रैंड प्रीमियर पर मलाइका, अमृता और करण जौहर भी बेहद अलग लुक में नजर आए. इस इवेंट में बॉबी देओल भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए.
प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार
वहीं 'द आर्चीज' के ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामानी ने भी इस इवेंट में सुर्खियां बटोरीं. आपको बता दें कि सुहाना के साथ-साथ अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स भी आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को होगा. फैंस इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना यह है कि यह फिल्म क्या कमाल करेगी?
Comments
Add a Comment:
No comments available.