Story Content
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गेहूं की बोरियों से लदी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं.
ये भी पढ़े:Pfizer और Moderna के भारत आने का रास्ता साफ, सरकार ने दी बड़ी छूट
{{img_contest_box}}
ग्वालियर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयराज कुबेर ने बताया कि घटना बुधवार सुबह जौरासी घाटी में हुई. ग्वालियर के निकट नयागांव में रहने वाले गोविंद दास साहू और उनके पड़ोसी लखन सिंह शिवपुरी जिले के नरवर से मालवाहक वाहन से ग्वालियर आ रहे थे. दोनों के साथ उनके परिजन भी थे और वाहन में गेहूं की बोरियां भरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे जौरासी घाट मोड़ पर अचानक मालवाहक वाहन पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.
ये भी पढ़े:IMD ने जताया इस बार अच्छी बारिश का अनुमान, 3 जून को केरल तट पर पहुंचेगा मॉनसून
{{read_more}}
कुबेर ने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों का ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसपी ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान गोविंददास साहू (40), सीमा सिंह (35), कान्हा (12), सपना (10) और संतोषी (06) के रूप में हुई है. हादसे में घायल लखन सिंह की पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई
Comments
Add a Comment:
No comments available.