Hindi English
Login

अतीक अहमद के कार्यालय में मिला खून से सना दुपट्टा और चाकू, देखिए वीडियो

प्रयागराज ACP सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, ने बताया कि आज ही हमें सूचना मिली की अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं. हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 24 April 2023

प्रयागराज में अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर एक चाकू भी पड़ा हुआ था. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है. सीढ़ियों और कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं. यहां पर एक सफेद रंग की दुपट्टा भी मिला है. जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. 

किचन में भी खून के धब्बे 

प्रयागराज  ACP सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, ने बताया कि आज ही हमें सूचना मिली की अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं. हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है. नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं. हम जांच कर रहे हैं.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चलाया था बुलडोजर 

बता दें कि चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था. इसके बाद दफ्तर विरान हो गया. लेकिन यहीं से अतीक अपना गैंग चला रहा था. उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने इसी दफ्तर पर छापेमारी करके 72 लाख रुपये कैश के साथ 10 असलहे, 112 कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया था. 

बरेली जेल में रची गई थी उमेश पाल हत्या की साजिश 

24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की हत्या का  पूरा प्लान बरेली जेल में बना था. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारे असद, गुड्डू के साथ वारदात में शामिल 9 लोग दिख रहे हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.