Story Content
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज से लेकर आने वाले दो दिन तक राजधानी लखनऊ में दौरे पर रहेंगे। दोपहर में उनकी बैठक संगठन के नेताओं के साथ होने वाली है। इसके बाद सही और महत्वपूर्ण नतीजे तक पहुंचने के लिए दोनों नेता बैठक के 2-3 चलाएंगे।
ये भी पढ़े:Etawah में 'वैक्सीनेशन' प्रमाण पत्र के बिना नहीं मिलेगी शराब-बीयर, SDM ने दुकानदारों को दिए निर्देश
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा कि "राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह 31 मई और 1 जून को लखनऊ में ठहरेंगे"। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम और अभियानों की समीक्षा करेंगे। इसमें हाल ही में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव भी अहम हैं".इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के टिकट बंटवारे के सिलसिले में बड़ी बैठक अटेंड की थी। उस बैठक में करीब 2 घंटे तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री सुनील बंसल और अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंथन हुआ था। इसमें चुनाव जीतने को लेकर भी बातचीत की गईं थी।
मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को दी ये जिम्मेदारी
बैठक में ये तय हुआ कि प्रदेश के मंत्रियों को उनके जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे जिले के निर्दलीय और विपक्ष के पंचायत सदस्यों को BJP के साथ जोड़ने की कोशिश की जा सके। चुनाव होने तक ज्यादातर मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को अपने जिले में ही रहना होगा। वहां पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए समीकरण मजबूत बनाना होगा.
ये भी पढ़े:इमरान खान ने कहा, कश्मीर से धारा 370 हटेगा तब ही भारत से करेंगे बात
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा चर्चा की गई जिसमे सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजें का असर होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।
{{img_contest_box_1}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.