Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भाजपा के कारण तृणमुल कांग्रेस की सांद 'नुसरत जहां' की जा सकती है संसद की सदस्यता

लोकसभा अध्यक्ष से पश्चिमी बंगाल की बशीरहाट क्षेत्र की टीएमसी सांसद नुसरत जहां की अब मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 June 2021

तृणमुल कांग्रेस की सांसद व बंगाली सिनेमा की एक्ट्रेस नुसरत जहां की सांसद की सदस्यता समाप्त हो सकती है. जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. दरअसल, भाजपा ने नुसरत जहां पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद को गलत जानकारी दी है. आइए पूरे मामले को समझते हैं.

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने तृणमुल कांग्रेस नेता नुसरत जहां की शादी को लेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर संसद में गलत जानकारी दी. इसके साथ ही  मौर्य ने कहा कि "नुसरत जहां ने जानबूझकर लोकसभा सचिवालय को गलत जानकारी दी.  भाजपा नेता ने कहा कि नुसरत जहां ने  झूठी जानकारी देकर अपने मतदाताओं को धोखा दिया है इस वजह से सांसदों का नाम खराब हुआ है.



हालांकि, भाजपा नेता मौर्या ने कहा है कि नुसरत जहां अपनी ज़िंदगी को आसानी से जी सकती है. ये उनका निजी मामला है. हमें कोई अधिकार नहीं है कि इसमें दखल करें. हालांकि ये मामला एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है. भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले को "उनके अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच" और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आचार समिति को भेजा जाए.

मौर्य ने सदन की अपनी सदस्यता को "गैर-स्थायी" बताया. 19 जून को अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में, उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद की लोकसभा प्रोफ़ाइल संलग्न की, जिसमें उन्होंने अपने पति का नाम निखिल जैन बताया है. मौर्या ने पत्र में कहा, "लोकसभा प्रक्रिया के प्रासंगिक नियमों के तहत उचित कार्रवाई की सूचना दी जाए वहीं यह मामला उसके अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच के लिए नैतिकता समिति को भेजा जाए." लोकसभा सदस्यता के लिए नुसरत जहां रूही जैन के रूप में शपथ ली. यह प्रभावी रूप से उसकी सदस्यता को गैर-कानूनी के रूप में दर्शाता है.


 

मौर्य के पत्र में कहा गया है कि 25 जून, 2019 को अपने शपथ समारोह में नुसरत जहां रूही जैन के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया और उन्होंने एक शादीशुदा महिला के रूप में भी कपड़े पहने थे.सूत्रों के अनुसार नुसरत जहां के स्वागत में सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी."


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll