Story Content
बिहार के बेतिया मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक साथ कई लोगों को गोली मार दिया है. ये घटना बेगूसराय के गोलीकांड से मिलती जुलती है. वारदात योग्गा पट्टी थाने के डुमरी गांव की है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. मिली खबर के मुताबिक बदमाशों ने 6 लोगों को गोली मारी है. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले में योगा पट्टी थाना इलाके के डूमरी गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर 6 लोगों को गोली मार दी है. इस घटना में 6 लोग घायल हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस वारदात को रंजिश में अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि, हमलावर को भागते हुए आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं. पूछताछ के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.