Hindi English
Login

Bihar: मृत कैदी को लगाई हथकड़ी, जेल प्रशासन की लापरवाही आई सामने

बिहार के हाजीपुर में पुलिस प्रशासन की सबको शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है जहां पर मृत कैदी को हथकड़ी में बांधकर अस्पताल भिजवाया गया. चलिए जानते है आखिर पूरा मामला है क्या.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 February 2022

बिहार के हाजीपुर में जेल प्रशासन की अमानवीय और शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है.जेल में कैदी की मौत हुई तो जेल प्रशासन ने मृत कैदी को हथकड़ी में बांधकर अस्पताल भिजवाया दिया. वहीं अब प्रशासनिक अपनी नाकामी को छिपाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, वहीं अमानवीय कृत्य से नाराज लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. आपको बता दे ये पूरा मामला हाजीपुर जेल में एक कैदी की मौत का है.

ये भी पढ़े: कई राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

कैदी 4 दिन पहले पहुंचा था जेल 

करीब तीन बजे हाजीपुर जेल प्रशासन एक कैदी को लेकर अस्पताल पहुंचा. बताया गया कि लालगंज थाने में एक आपराधिक मामले में जेल में बंद एक कैदी बीमार था, जिसकी मौत हो गई थी. लालगंज के राजकिशोर नाम का बुजुर्ग 4 दिन पहले जेल पहुंचा था और अचानक उसकी मौत की खबर मिली.

ये भी पढ़े: विग में छुपाकर 33 लाख का सोना ला रहा था स्मगलर, एयरपोर्ट पर जब्‍त

 बता दें कैदी की जेल में मौत हो चुकी थी, लेकिन उसकी नाकामी और लापरवाही को छिपाने के लिए जेल प्रशासन ने मृत कैदी को बीमार बताकर अस्पताल पहुंचाया था. जेल प्रशासन द्वारा जिला अधिकारियों को भी सूचित किया गया कि कैदी बीमार है. जेल प्रशासन ने कैदी की मौत की सूचना परिजनों को देने की बजाय खुद को बचाने के लिए पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.