Story Content
सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो जल्द ही आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लेकर देश में जिस तरह की चर्चा चल रही है, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही पूरे देश में आठवां वेतन आयोग लागू कर सकती है. मोदी सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दे सकती है. आठवां वेतन आयोग इसी साल यानी 2023 में ही गठित होना है.
8वें वेतन आयोग की घोषणा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती है. अगले साल देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं, तो उससे पहले सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है.
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह है. नया वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में इजाफा होगा. इसके साथ ही वेतन आयोग की रिपोर्ट में फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ सकता है.
आंदोलन पर विचार
केंद्रीय कर्मचारी संघ की ओर से बताया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर यूनियन जल्द ही सरकार से बात करेगी. वहीं, इसके लिए शासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. यदि सरकार मांगों को मानने से इंकार करती है, तो संघ एक आंदोलन पर विचार कर सकता है, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ भूतपूर्व पेंशनभोगी भी भाग ले सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.