Hindi English
Login

पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल की बड़ी मुसीबत, बैंक खाता सीज कर वसूले 52 लाख रुपये

पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 में वनलीफ ट्रॉय नाम से उनकी कंपनी का एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खेल - 16 December 2022

एक बहुत ही बड़ी खबर इस वक्त क्रिकेट की दुनिया से सामने आ रही है। रेरा के जरिए जारी हुए आरसी के सापक्षे जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। उससे 52 लाख रुपये निकाले गए हैं। पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 में वनलीफ ट्रॉय नाम से उनकी कंपनी का एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था।  उनका प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा नहीं हो पाया जिसकी वजह से ये रकम उनसे वसूली गई है।


बिल्डर ने नहीं दिए पैसे तो डायरेक्टरों की लगाई क्लास 


दरअसल निवास प्रमोटर्स बिल्डर ने 2017 में रेरा में एक प्रोजेक्टर बुक करवाया था। बिल्डर ने जो टाइम रखा था उसके आधार पर प्रोजेक्टर फिक्स नहीं हो पाया। मामले की सुनवाई के बाद बिल्डर के खिलाफ रेरा ने आरसी जारी की थी। हैरान वाली बात ये है कि बिल्डर पर दस करोड़ रुपये की चालीस आरसी जारी कर दी गई है। जब बिल्डर ने पैसे नहीं दिए तब आखिर में जिला प्रशासन की टीम ने बिल्डर के डायरेक्टरों से ही पैसे वसूली करना शुरू कर दी।


बाकी अधिकारियों को लेकर भी लिया जा रहा है एक्शन


इस मामले में अधिकारियों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पेटल भी इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। इस मामले में जो जांच हुई उसमें दो खातों के बारे में उनके जानकारी सामने आई।  बैंक को सीज करने के बाद लगभग 52 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। आरसी की वसूली के लिए बिल्डर के अन्य बैंक खातों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। कंपनी में अन्य डायरेक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के बैंक खातों को सीज कर आरसी की वसूली की जाएगी।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.