Hindi English
Login

अडानी ग्रुप में आई तगड़ी उछाल, एक हफ्ते में बढ़ा करोड़ों का निवेश

पिछले कई दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी बनी हुई है। आज भी अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी है, जिससे मार्केट कैप एक बार फिर 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | व्यापार - 22 October 2024

पिछले कई दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी बनी हुई है। आज भी अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी है, जिससे मार्केट कैप एक बार फिर 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप आज सबसे ज्यादा 64,535.76 करोड़ रुपये बढ़ गया और कुल मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले 7 सालों में अडानी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।

मजबूती के साथ कारोबार

सुबह 11:18 बजे अडानी टोटल गैस 9.13% की मजबूती के साथ कारोबार करती देखी गई। इसके साथ ही अडानी ग्रीन भी 4.51% की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। अडानी एनर्जी और अदानी पोर्ट्स में 2% से अधिक की बढ़त हुई। अडानी ग्रुप के 10 में से 9 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अडानी विल्मर में हल्की गिरावट दिख रही है।

पिछले 4 दिनों की तेजी में फ्लैगशिप शेयर अदानी एंटरप्राइजेज में 23 फीसदी की तेजी आई है। इसी तरह पिछले 4 दिनों में अडानी ग्रीन 55 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 26 फीसदी, अदानी पावर 30 फीसदी, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस 55 फीसदी, अदानी विल्मर 16 फीसदी, एसीसी सीमेंट 12 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 12 फीसदी मजबूत हुए हैं। इस तरह ग्रुप का एमकैप अब 14.82 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।

गौतम अडानी की नेटवर्थ

ग्रुप के शेयरों में जारी तेजी ने गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी पंख लगा दिए हैं। पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए थे और अब उनकी एंट्री टॉप 15 अमीरों में हो गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में 4 दिनों में 20 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.