Story Content
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें भाजपा कार्यालय देहरादून में पार्टी की सदस्यता दिलाई. किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने 12 जनवरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सभी पदों से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा की ओर रुख किया.
ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड रखने वालों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ
बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले किशोर उपाध्याय
भाजपा की सदस्यता मिलने के बाद किशोर उपाध्याय ने पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम करेंगे. किशोर उपाध्याय ने कहा कि मैं उत्तराखंड को आगे ले जाने की भावना के साथ भाजपा में शामिल हुआ हूं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ''आपको कांग्रेस से पूछना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों आई है.''
Comments
Add a Comment:
No comments available.