Story Content
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रविवार सुबह ग्वालियर-बरेली हाईवे पर एनसीसी कैडेटों को ले जा रही रोडवेज बस चलती ट्रक से टकरा गई. हादसे में 22 एनसीसी कैडेट घायल हो गए. इनमें से छह की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ.
घटना किशनी थाना क्षेत्र के नगला अखे की है. जानकारी के अनुसार इटावा जिले में स्थित केके डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट रोडवेज ठेका बस से फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जा रहे थे. डीएनसी स्कूल में सुबह 10 बजे से सी सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई. इसी दौरान गांव नगला अखे के पास एनसीसी कैडेटों की बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पुलिस ने घायलों को किशनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. इनमें नीलम, वैशाली, दिव्या, शोभा, तृप्ति और निकिता शामिल हैं. उन सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम रामस्कल मौर्य सीएचसी पहुंचे और वहां भर्ती एनसीसी कैडेटों को संभाला.
Comments
Add a Comment:
No comments available.