Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में चल रही जी-7 की बैठक में शामिल हुए हैं. इस मीटिंग पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गले मिले. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जापान में चल रही शिखर सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा था. पीएम मोदी के जापान पहुंचने पर जापानी पीएम और उनकी पत्नी पीएम मोदी का स्वागत किया.
जेलेंस्की से भी मिले पीएम मोदी
गौरतलब है कि इस सम्मेलन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ भी बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं. मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है...इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे."
भारत विवादों को सुलझानें की कर रहा कोशिश
ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत के रुख पर दुनिया की निगाह है. हालांकि, मोदी मोदी ने जापान में दिए एक साक्षात्कार में सुबह ही रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत अपना पक्ष स्पष्ट कर चुका है कि वह विवादों को सुलझाने और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से प्रभावित लोगों की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए बातचीत और कूटनीति की वकालत करता है.
सम्मानित कलाकार हिरोको से भी मिल पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के सम्मानित कलाकार हिरोको ताकायामा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, मैंने भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली सम्मानित कलाकार हिरोको ताकायामा से मुलाकात की. उन्होंने भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. उन्होंने अपनी कलाकृति भी मुझे भेंट की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.