Story Content
भारत में एक बार फिर से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में लॅाकडाउन लगा दिया गया है तो वही मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया जा रहा हैं। यही नहीं कई देश ऐसे भी है जहां पर अब स्थिति सामान्य होती हुई नजर आ रही हैं जिसके चलते उन्होंने बाहर से आने वाली यात्रियों के लिए अपने सभी टूरिस्ट प्लेसों को खोल दिया हैं। ऐसा ही एक देश है बेलीज जहां पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी हैं जिसकी वजह से बेलीज टीकाकरण करने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलने वाला कैरिवियन का पहला देश बन गया हैं।
वही सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर टीकाकरण रिकॉर्ड कार्ड दिखाना होगा। जिसमें टीकाकरण कार्ड उनके आगमन से कम से कम 14 दिन पहले पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ-साथ यात्रियों को भी बेलीज़ हेल्थ ऐप डाउनलोड करना होगा और देश में एंट्री करने से पहले 72 घंटों के भीतर अपनी स्वास्थ्य जानकारी भरनी होगी।
बेलीज टूरिज्म बोर्ड ने एक बयान में कहा, "देश भर में रोजाना नए मामलों में कमी से कोविड वैक्सीन प्राप्त करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध को कम करने के निर्णय को सुविधाजनक बनाया गया है।यही नहीं बेलीज ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों में बहुत सफल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के देश भर में 100 से कम एक्टिव केस हैं जिसकी संख्या लगातार घट रही है। बता दें जिन यात्रियों को कोविड के वैक्सीन नहीं लगाई गई है उन्हें कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी। इसके साथ-साथ यात्रा के 96 घंटे के भीतर पीसीआर टेस्ट या 48 घंटे के भीतर लिया जाने वाला रैपिड एंटीजन टेस्ट देश द्वारा स्वीकारा जाएगा।
ऐसे में यदि कोई यात्री अपनी कोविड रिपोर्ट पेश करने में विफल रहता है तो उसे 50 डॉलर की लागत से एयरपोर्ट पर आने पर कोविड टेस्ट से गुजरना होगा। वही अगर किसी यात्री कोविड पॅाजिटिव पाया जाता है तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन परियड के तहत रखा जाएगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.