Story Content
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर क्रिसमस और नए साल के दौरान स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. केंद्र सरकार ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन में नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं, पार्टियों के आयोजन के लिए सख्त नियम अपनाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन खतरे के बीच तेलंगाना के इस गांव में लगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे मामले
दरअसल सामाजिक मेलजोल से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए, केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थानीय प्रतिबंध लगाने और क्रिसमस और नए साल के लिए सामूहिक समारोहों पर अंकुश लगाने पर सक्रिय रूप से विचार करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में हुआ धमाकेदार ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घायल
दिल्ली सरकार पहले ही लगा चुकी है बैन
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पहले ही रोक लगा चुकी है. डीडीएमए ने अपने आदेश में सभी जिलाधिकारियों और जिला डीसीपी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि क्रिसमस या नए साल पर राजधानी में कोई भीड़ जमा न हो. ऐसे किसी भी कार्यक्रम या कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जहां लोगों के बड़े इकट्ठा होने की संभावना हो.
Comments
Add a Comment:
No comments available.