Story Content
कल और परसों यानि 16 और 17 दिसंबर को देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहने वाले हैं, क्योंकि उनके कर्मचारी दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं. एसबीआई समेत अन्य बैंकों की हड़ताल पर नहीं जाने की अपील के बावजूद कर्मचारी संघ अपनी बात पर अड़े हुए हैं. आपको बता दें कि यह हड़ताल बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ है.
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने कर्मचारियों से अपील की है. बैंक ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारियों की इस हड़ताल से हितधारकों को बड़ी परेशानी हो सकती है. एसबीआई ने बैंक यूनियनों को बातचीत के लिए न्यौता भी भेजा है. साथ ही सेंट्रल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों और यूनियनों को पत्र लिखकर अपने सदस्यों से बैंक की बेहतरी के लिए काम करने को कहा. पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट कर कर्मचारियों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.