Hindi English
Login

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, सड़कों को किया जाम

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला अब तक जारी है. यह हमला दुर्गापूजा (Durga Puja) के दौरान शुरू हुआ था. बांग्लादेश (Bangladesh) में हमलावरों ने हिन्दुओं के कई घरों को आग लगा दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 18 October 2021

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला अब तक जारी है. यह हमला दुर्गापूजा (Durga Puja) के दौरान शुरू हुआ था.  बांग्लादेश (Bangladesh) में हमलावरों ने हिन्दुओं के कई घरों को आग लगा दी.  इस घटना से हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर मांग तेज हो गई है. वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने आज सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें:-  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनाई गई उम्रकैद की सजा


हमले में कई मासूमों के घर जले 

ढाका विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश के विरोधी लोग हिन्दू अल्पसंख्यक पर हमला कर रहे हैं.  इस हमले में कई मासूमों के घर जलाएं जा चुके हैं.  इस घटना की शुरुआत को लेकर जानकारी दी जा रही कि दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान का अपमान किया गया जिसके बाद देश के कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है.


आपको बता दें कि ढाका में प्रदर्शकारियों ने सड़क पर उतरकर इलाकों को जाम कर दिया है.  जिससे स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिन्दुओं पर हमला के मामले में कहा कि हमलावरों को अपने किए की सजा जरूर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.