Hindi English
Login

बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर आ रहे लोगों से की ये बड़ी अपील बोले- कहीं पर भी रोके पुलिस तो वहीं बैठ जाए

आज सुंयक्ति किसान मोर्चा से जुड़े कुछ और किसान भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा एसकेएम के कुछ नेता आज पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे। इन सबके बीच अब पहलवान बजरंग पूनिया का रिएक्शन सामने आया है

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खेल - 07 May 2023

इस वक्त पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार जारी है। कई लोग पहलवानों के धरने को अपना समर्थन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने दिल्ली के आसपास के राज्यों से जंतर-मंतर के लिए कूच कर दिया है। आज सुंयक्ति किसान मोर्चा से जुड़े कुछ और किसान भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा एसकेएम के कुछ नेता आज पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे। इन सबके बीच अब पहलवान बजरंग पूनिया का रिएक्शन सामने आया है।

अपनी बात रखते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा उनके धरने को लोगं का काफी समर्थन मिल रहा है। यहां पर आज कई लोग यहां पर आएंगे, लेकिन कितने लोग आएंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि धरने को शांतिपूर्णक ही करें और कहीं पर भी पुलिस रोकती है तो वहीं पर बैठ जाए। जंतंर-मंतर पर बैठी लड़कियों और बच्चियों के लिए सब साथ खड़े हैं। 

पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे ये शख्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय किसान यूनियन और सुंयक्त किसान मोर्चा और कई अन्य संगठन के लोग जंतर-मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे हैं। इसके अंदर राकेश टिकैत, हननान मोलाह, दर्शनपाल, युद्धवेंदर सिंह और कई खाप और संगठनों के अध्यक्ष भी शामिल हैं। वहीं, इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, 'इस मामले की जांच होनी चाहिए'। इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने खाप को लेकर कहा कि यह उन बेटियों से भी पूछ लें जो कुश्ती में जाती हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.