Story Content
बहराइच के कतर्नियाघाट के अंबा गांव में सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. जहां खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को बाघ ने उठा लिया. सुबह ग्रामीणों ने गेहूं के खेत से क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
ये भी पढ़ें:- नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी ने बहला-फुसलाकर ले गया था जंगल
थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रमंडल के कतर्नियाघाट रेंज के अंबा गांव में गेरुआ नदी से सटे गांव निवासी शाकिर अली पुत्र रफीक का खेत है. जिसमें गेहूं की फसल बोई जाती है. गांव निवासी मुरली पासवान को शाकिर अली ने अपने खेत को बटैया पर दे रखा है. वन्यजीव प्रतिदिन फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. मुरली का 25 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान बीती रात खेत की रखवाली करने गया था. सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे बुलाने खेत पहुंचे. जहां उसका क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला. सिर धड़ से अलग था.
ये भी पढ़ें:- टाटा मोटर्स का बड़ा प्लान, इस साल भारत में लॉन्च होंगी ये 4 बड़ी गाड़ियां
घटना से गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार को टीम फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया है. डीएफओ ने बाघ के हमले में युवक की मौत की पुष्टि की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.