Hindi English
Login

Rahul Gandhi in US: अमेरिका में राहुल गांधी केंद्र पर हमलावर, बोले- 'भारत में प्रेस की स्वतंत्रता बहुत कमजोर.....'

अमेरिका के वाशिंगटन डी. सी. स्थित नेशनल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 02 June 2023

Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका के वाशिंगटन डी. सी. स्थित नेशनल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रेस स्वतंत्रता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत में प्रेस स्वतंत्रता बहुत कमजोर हो गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा में भारत में बहुत पहले से व्यवस्थाएं हैं. अब वह कमजोर हो गई हैं. 

भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल 

अमेरिका के वाशिंगटन डी. सी. स्थित नेशनल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए. यह सिर्फ प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर तरफ हो रहा है. संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है...आपको यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे लेकिन आपको पूछना चाहिए. 

भारत में मजबूत व्यवस्था कमजोर हो चुकी है: राहुल 

राहुल गांधी ने आगे ने कहा, भारत के पास बहुत मजबूत व्यवस्थाएं हैं जो पहले से मौजूद हैं, अब वह व्यवस्था कमजोर हो चुकी हैं. अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए तो ये मसले अपने आप सुलझ जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा, आपके पास संस्था का एक स्वतंत्र समूह होना चाहिए जो दबाव और नियंत्रण में न हो... कांग्रेस पार्टी वह संस्था है जिसने संस्थानों की अवधारणा की. हम उन्हें अपनी संस्था के रूप में नहीं देखते हैं हम उन्हें राज्य की संस्था के रूप में देखते हैं हमने सुनिश्चित किया कि इन संस्थाओं में स्वतंत्रता और तटस्थता रहे.

लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे राहुल गांधी 

बता दें की राहुल गांधी  अमेरिका के दौरे पर गए हैं. वह लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. उनके बयानों को लेकर देश में राजनीतिक सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी ने संसद सदस्यता के जाने के मुद्दे से लेकर भारत के प्रेस स्वतंत्रता औऱ भारत जोड़ता यात्रा, अडानी -हिंड़नबर्ग समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.