Story Content
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए 21 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कई खिलाड़ियों की जगह पहले ही पक्की हो चुकी थी. इसके अलावा कुछ अहम खिलाड़ी फिट होकर पूरी तरह से वापसी करते नजर आएंगे. हालांकि, इस टीम में अश्विन और चहल समेत कुछ अहम खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है.
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया की एशिया कप टीम से गायब पहला नाम अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का था. इस साल सिर्फ 2 वनडे खेलने वाले चहल ने पिछले साल टीम के लिए 10 से ज्यादा मैच खेले. वहीं, श्रीलंका में उपयुक्त स्पिन पिचों को देखते हुए वह मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते थे, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.
शिखर धवन
एशिया कप टीम में भारतीय टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन की गैरमौजूदगी पर कई फैंस ने हैरानी जताई है. केएल राहुल के पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद जहां उन्हें टीम में शामिल किया गया. वहीं धवन के अनुभव को देखते हुए वह टीम में जगह के हकदार थे. शिखर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में दिसंबर के महीने में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.
अक्षर पटेल
साल 2022 के लिए टीम का हिस्सा रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के एशिया कप टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद थी. हालांकि अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा के दम पर इस रेस में उन पर भारी पड़े. ऐसे में अब अश्विन का सीमित ओवरों का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है.
भुवनेश्वर कुमार
एक समय सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर अब लगभग खत्म माना जा रहा है. भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट की टीम में मौका नहीं मिला है.
सैमसन का रिकॉर्ड
एशिया कप के लिए जब 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ तो कई फैंस इस बात से नाराज थे कि इसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं किया गया. 50 ओवर फॉर्मेट में सैमसन का रिकॉर्ड और फॉर्म फिलहाल सूर्यकुमार यादव से बेहतर है. ऐसे में उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो गया है. हालांकि सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जाएंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.