Story Content
गुरुवार के दिन एक व्यक्ति ने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किरचनर पर फायरिंग करने की कोशिश की गई लेकिन वो इस काम में असफल हो गया। इस अटैक की कोशिश में वहां का राजनीतिक दबाव साफ नजर आता है। टीवी के जरिए देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अल्बर्टो ने बताया कि उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल की ओर इशारा करते हुए ट्रिगर को खींच लिया। क्रिस्टीना अभी भी जिंदा है क्योंकि बंदूक चलने की किसी भी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है। खुद राष्ट्रपति ने बताया कि बंदूक में 5 गोलियां मौजूद थी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा- अर्जेंटीना में लोकतंत्र लौटने के बाद से अब तक की ये सबसे गंभीर घटना है। उपराष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और जब हमला हुआ उस वक्त सैकड़ों समर्थक उनके ब्यूनस आयर्स स्थित आवास के बाहर जमा हो गए थे।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक वीडियो में एक व्यक्ति पिस्तौल लेते हुए दिखाई दे रहा है। उस वक्त क्रिस्टीना अपने समर्थकों का अभिवादन कर रही हैं। आधिकारियों की माने तो हमलावर की पहचान हो गई है। वो ब्राजील मूल के 35 साल का एक व्यक्ति है। उसे तुरंत ही उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था औऱ हथियार तक जब्त कर लिया गया था।
वहीं, 2007 से 2015 के बीच दो बार राष्ट्रपति बनने वाली अर्जेंटीना किरचनर को विभाजनकारी राजनीतिक करने के लिए माना जाता है। उन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में किए गए पब्लिक कॉन्ट्रैंक्ट्स पर 12 की सजा और चुनाव न लड़ने की अयोग्यता का सामना करना पड़ता है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.