Story Content
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ की है. इमरान का कहना है कि भारत अमेरिका के दबाव में नहीं आया और रूस से तेल खरीदकर अपने नागरिकों को राहत दी है.
भारत सरकार ने की तेल के दाम में कटौती
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तेल की कीमतों में कटौती पर भारत सरकार के फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ की है. इमरान खान ने कहा है कि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है. वह अमेरिका के दबाव में नहीं आए और रूस से तेल खरीदकर अपने नागरिकों को राहत दी है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर फटकार लगाई. यह भारत सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में 9.5 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद आया है.
इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया
इमरान खान की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की है. जिससे उनके नागरिकों को और परेशानी ना उठानी पड़े. इतना ही नही इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुका. उन्होंने दबाव को बखूबी संभाला. भारत ने अपने प्रयासों के दम पर रूस से सस्ता तेल खरीदा और अपने लोगों को राहत दी. यह संभव था क्योंकि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.