Story Content
कोरोना (Coronavirus) के मामले में जिस तरह से बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर बीजेपी (BJP) की सरकार घेरे में आती हुई नजर आ रही है. बीजेपी के स्ट्रॉन्ग डिफेंडर के तौर पर माने जाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड के संकट में फिसल गई है और ऐसे में सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी भी है. उन्होंने ये तक कहा है कि सरकार की इस मामले में कहीं न कहीं नाकामी हुई है. उन्हें इस वक्त ये समझना चाहिए कि इमजे बनाने से ज्यादा लोगों की जान बचाना जरूरी है.
ये भी पढ़े:आने वाले दिनों में भारत में सामने आ सकते हैं Corona के नए वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता
अनुपम खेर ने अपनी ये सारी बातें टीवी पर दिए गए एक इंटरव्यू में कही है. जब उनसे सरकार के छवि बनाने की कोशिश, अस्पताल में जरूरी दवाओं की कमी और नदियों में बहते शवों को लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना वैलिड है और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है. मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा.. नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है."
ये भी पढ़े:Covid: Corona की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 3.48 लाख कोरोना मरीज
इसके अलावा उन्होंने ये तक कहा, "हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है." वैसे देखा जाए तो अनुपम खेर का केंद्र सरकार पर ऐसा कमेंट करना बहुत से लोगों के लिए अप्रत्याशित है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.