Hindi English
Login

अनूप घोषाल का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

1983 की फिल्म 'मासूम' के गाने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' को अपनी आवाज देने वाले बंगाली गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 15 December 2023

1983 की फिल्म 'मासूम' के गाने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' को अपनी आवाज देने वाले बंगाली गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है. 77 वर्षीय गायक को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे सिंगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सिंगर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अनूप घोषाल को श्रद्धांजलि देती नजर आईं.

अनूप घोषाल का निधन 

बंगाली गायक अनूप घोषाल ने 'सत्यजीत रे' के कई संगीतों में इस गीत को अमर बना दिया. गायक के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अनूप अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गए हैं. एक प्रखर गायक, घोषाल ने काज़ी नज़रूल इस्लाम, रवीन्द्रनाथ टैगोर और आधुनिक बंगाली गीतों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की.

एक पार्श्व गायक के रूप में, वह रे के 'गोपी गाने बाघा बायने' और 'हीरक राजार देशे' से जुड़े थे. तपन सिन्हा जैसे निर्देशकों ने भी अपनी फिल्मों में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनूप घोषाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

विधानसभा चुनाव में उत्तरपाड़ा सीट 

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, 'बंगाली, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनुप घोषाल के निधन पर मैं गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं. उल्लेखनीय है कि घोषाल ने 2011 के विधानसभा चुनाव में उत्तरपाड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.