Story Content
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अन्नू रानी ने जेवलिन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह जेवलिन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने मेडल जीते ही भारत के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 47 मेडल हो गए हैं.
ANNU WINS BRONZE ????@Annu_Javelin scripts history by becoming the 1️⃣st Indian female Javelin Thrower to win a medal at #CommonwealthGames
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
The gutsy javelin thrower has proved her mettle & won a Bronze ????with the best throw of 60m at #B2022
Well Done Champ!!????????#Cheer4India???????? pic.twitter.com/zmGneoJQze
अन्नू रानी ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी बन गईं. रानी ने तीसरे प्रयास में 60 मीटर दूर भाला फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ली बार्बर ने 64.43 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन मैकेंज़ी लिटिल 64.27 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
रानी से पहले राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन काशीनाथ नायक और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक में क्रमश: कांस्य और स्वर्ण पदक जीते हैं. नायक ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते जबकि चोपड़ा ने 2018 गोल्ड कोस्ट में पदक जीते.
Comments
Add a Comment:
No comments available.