Hindi English
Login

अंजलि अरोड़ा इस शख्स को कर रही है डेट, जानिए एक्ट्रेस का सीक्रेट लव

कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 04 November 2022

कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम हैं. उनके वीडियो और तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर धूम मचाते रहते हैं. अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 नवंबर 1999 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था. आज वह अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. अंजलि अरोड़ा ने कई हिंदी और पंजाबी संगीत वीडियो में काम करके प्रसिद्धि प्राप्त की है. इसके अलावा वह अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. 

एक्टिंग और डांसिंग का शौक

अंजलि का जन्म दिल्ली में हुआ था. इसके बाद उनकी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी हुई. अंजलि को शुरू से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टिकटॉक पर वीडियो बनाकर की थी. वह अपने लिपसिंक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं. अंजलि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांसिंग और कॉमेडी वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं.

रियलिटी शो लॉकअप

अंजलि अरोड़ा के डांस को काफी पसंद किया गया था. सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान बनाने वाली अंजलि ने कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी हिस्सा लिया था. तब से अंजलि की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. अंजलि अरोड़ा ने कई हिंदी और पंजाबी संगीत वीडियो में सुच्चा यार, करण रंधावा, काका, अकाल, राहुल वैद्य जैसे बड़े गायकों के साथ भी काम किया है. इसके अलावा वह कई टीवी सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

पर्सनल लाइफ

अंजलि अरोड़ा अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां वह वीडियो व्लॉग्स के जरिए अपनी डेली लाइफ को फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. अंजलि अरोड़ा एक एमएमएस को लेकर भी चर्चा में रहीं. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया था. हालांकि अपने कथित एमएमएस को लेकर अंजलि ने कहा था कि वह इसमें नहीं हैं. यह किसी की बदनामी करने की साजिश है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंजलि का नाम एक समय मुनव्वर फारूकी के साथ जुड़ा था। हालांकि, इन दिनों अंजलि डिजिटल क्रिएटर आकाश संसनलाल को डेट कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.