Story Content
एक्टर सलमान खान इस वक्त लोगों के बीच काफी ज्यादा बने हुए हैं। क्योंकि जल्दी उनका शो बिग बॉस 18 लोगों के बीच शुरू होने जा रहा है। इस शो का प्रीमियर 6 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रसिद्ध धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज शो के सेट पर दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देख सभी फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई है। हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर सलमान खान के शो में गुरु जी क्या कर रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य ने अपनी बात में खुलासा किया था कि जब सलमान खान के शो के लिए उन्हें करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस शो को ठुकरा दिया था। ऐसे में वो शो के सेट पर क्या कर रहे हैं ये सोचने वाली बात है।
दरअसल बिग बॉस 18 के प्रीमियर के इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट किया है। वीडियो में गुरु अनिरुद्धाचार्य जी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुरु जी को सेट पर देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वीकेंड का वार के लिए एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने अपनी बात में कहा- बाबा धीरे-धीरे मोह में फंसते जा रहे हैं।
शो में नजर आएंगे ये शानदार सितारे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 18 का हिस्सा कई सारे सेलेब्स बनते हुए दिखाई देने वाले हैं। शो में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने धांसू एंट्री मारी है। वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर शहजादा धामी और चाहत पांडे भी इस शो का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.