Story Content
फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव तलाक ले रहे हैं. जी हां, ये बहुत बड़ी ख़बर है. आमिर और किरण ने अलग होने पर एक स्टेटमेंट जारी जारी किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे. इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे. उन्होंने 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ मिलकर बनाई थीं. उनके तलाक की खबर से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया. बता दें कि उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है. आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था. उसके बाद किरण राव उनकी जिंदगी में आई थीं.
'लगान' में हुई पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. यह खुलासा खुद आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. आमिर ने बताया था कि उस वक्त किरण मेरे लिए सिर्फ मेरी टीम की सदस्य थीं. वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म में काम कर रही थीं. आमिर ने कहा था कि रीना से तलाक के बाद जब मैं पहली बार किरण से मिला, तब हमारी कोई खास बातचीत भी नहीं हुई थी. उस वक्त तो वह मेरी दोस्त भी नहीं थीं.
इस ख़बर से पूरा देश चौंक गया है. आमिर और अमृता राव बॉलीवुड के लिए एक उदाहरण थे. इससे पहले दोनों के बीच में अलग होने की खबर नहीं आई. अब तो आने वाले दिनों में ही अलग होने की जानकारी पता चल पाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.