Story Content
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस पर बदइंतजामी और खामियों का आरोप लगाया था. इसी बीच एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी.
मामले में सफाई पेश
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अमीषा ये सब क्यों कह रही हैं. इस मामले में सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा, "मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ये सब झूठ है. इनमें से कुछ भी सच नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस का शुक्रिया अदा किया क्योंकि उन्होंने उनके प्रोडक्शन हाउस को मशहूर किया है. अनिल ने कहा, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को मशहूर बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
दरअसल, अमीषा ने आरोप लगाया था कि निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा के कुप्रबंधन के कारण भोजन, यात्रा और आवास बिल सहित कई समस्याएं पैदा हुई हैं. अभिनेत्री ने ज़ी स्टूडियो को भी आगे आकर प्रोडक्शन के मुद्दों को सुधारने और फिल्म के पूरा होने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.