Hindi English
Login

इन 12 प्रसिद्ध इमारतों की पुरानी तस्वीरों में कैद है देश के इतिहास की शानदार कहानी

यहां देखिए देश की ऐसी प्रसिद्ध इमारतों की कुछ ऐसी पुरानी तस्वीरों को जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 12 April 2021

ज्यादातर लोगों ने ये बात तो सुनी होगी कि वक्त रेत की तरह होता है जो हाथों से निकल जाए पता ही नहीं लगता है. समय जैसे-जैसे बीतता वैसे-वैसे इतिहास बनता जाता है. अब आप इमारतों को ही देख लीजिए. आज नई है तो कल वो पुरानी हो जाएगी और इतिहास के नक्शे पर आ जाएगी. वैसे हम अपने समाज और देश के कल को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसकी झलक हमें आज में देखने को मिलती है. इतिहास को देखने का वैसे सबसे अच्छा तरीका है-तस्वीरें. ऐसा इसीलिए क्योंकि कहा जाता है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. वैसे देश की ऐसी कई प्रसिद्ध इमारते हैं जिनकी पुरानी तस्वीरें देख आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे वाह क्या बात है.

1. आजादी से पहले ऐसा दिखता था संसद भवन

2. 1857 के वक्त का लखनऊ का इमामबड़ा

3. जामा मस्जिद की आजादी से पहले ली गई तस्वीर

4. 1908 में दिल्ली की  एक सड़क

5. आजादी के बाद लहराया गया पहला भारतीय राष्ट्रीय ध्वज

6. नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के साथ भारतीय संसद का एरियल व्यू

7. 1857 में प्रसिद्ध झांसी का किला

8. बर्बादी के कगार पर 1857 में खड़ा जंतर मंतर

9. 1857 में जामा मस्जिद


10. 1857 में बर्बाद हो चुका कश्मीरी गेट ऐसे नजर आता था


11. 1927 में  लॉर्ड वायसराय का निवास, अब ये राष्ट्रपति भवन के नाम से जाना जाता है.


12. 1857 के विद्रोह के बाद लखनऊ का बर्बाद हो चुका सिकंदर बाग

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई इन तस्वीरों को देखकर आपको कहीं न कहीं गर्व तो जरूर महसूस हुआ होगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.