अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 65 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Story Content
देश के सबसे चर्चित धार्मिक तीर्थों में से एक अमरनाथ यात्रा के दौरान हाल ही में अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 41 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा राहत बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सेना तलाशी और बचाव अभियान चला रही है.
गुफा के पास तबाही
अमरनाथ गुफा के पास तबाही के वक्त महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी योगेश लातकर वहां मौजूद थे. 8 जुलाई की शाम करीब 4 बजे गुफा के पास पहुंच रहे थे, इस दौरान मध्यम बारिश हो रही थी. पांच बजे गुफा के पास से पानी की बाढ़ आने लगी, जिसने रास्ते में आने वाले सभी लोगों को बहा दिया. पानी जल्दी से गुफा के नीचे लंगड़ी जगह पर पहुंच गया और वहां बैठे लोगों को खाना खाकर बहा ले गया.
बारिश की आशंका
योगेश के मुताबिक, शाम चार बजे से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षाबलों ने चेतावनी जारी कर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पहाड़ पर चढ़ने के निर्देश जारी किए. सुरक्षाबलों की मदद और चेतावनी से लोग पहाड़ों पर चढ़ गए, जिससे नुकसान कम हुआ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.