Hindi English
Login

Submarine News: टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 अरबपतियों की मौत, देखने गए थे टाइटैनिक का मलबा

Missing Titan Submarine Update: टाईटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए समुद्र की 12,500 फीट गहराई में जाने, वहां घूमने और वापस आने में आठ घंटे का समय लगता है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 June 2023

Titan Submarine News: टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए पर्यटकों को ले गई पनडुब्बी का मलबा गुरुवार को टाइटैनिक जहाज के पास मिला है. इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. इस खबर की पुष्टी टाइटन पनडुब्बी के अधिकारियों ने की है. बता दें कि 18 जून को Ocean Gate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर निकली थी, लेकिन शुरुआती 2 घंटों में ही इससे संपर्क टूट गया था.

जान गंवाने वालों में सभी अरबपति थे

टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग जाने माने अरबपति थे. जिसमें फेमस टाइटैनिक विशेषज्ञ, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, पाकिस्तान के दो व्यक्ति और खुद कंपनी के CEO शामिल थे. पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम जांच करने में जुट गई है. अमेरिकी कोस्टगार्ड के मुताबिक पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक की गहराई में हुए विनाशकारी विस्फोट के बाद खत्म हो गया है. इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पनडुब्बी के मलबे की खोज एक कनाडाई जहाज में तैनात मानवरहित रोबोट ने की है. 

टाईटैनिक का मलबा 12,500 फीट नीचे है

टाईटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए समुद्र की 12,500 फीट गहराई में  जाने, वहां घूमने और वापस आने में आठ घंटे का समय लगता है. इसमें दो घंटे जाने में खर्च होते हैं. चार घंटे पनडुब्बी टाइटन मलबे को घूम कर देखने में लगते हैं. जिसके बाद आने में करीब दो घंटे लग जाते हैं. ऐसे में जब 18 जून को टाइटन सफर पर निकली तो करीब डेढ़-पौने घंटे दो के बाद उसका संपर्क कंट्रोल सिस्टम से टूट गया.  इसके बाद इस पनडुब्बी की 300 वर्गकिलोमीटर के दायरे में काफी खोजबीन की गई.

क्या है टाईटैनिक (what is titanic)

टाईटैनिक का नाम तो आपने कभी-कभी तो सुना होगा. टाइटैनिक एक समुद्री जहाज था. इसका जीवन काल कुल 5 दिन का था. टाईटैनिक का सफर 10 अप्रैल 1912 में शुरू हुआ था और यह 15 अप्रैल 1912 को आइसबर्ग से टकरा कर डूब गया. इसमें करीब 1517 लोगों की मौत हो गई थी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.