Story Content
समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इस मौके पर सभी देशवासियों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है. गौरतलब है कि अखिलेश यादव का 48वां जन्मदिन है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. हर कार्यकर्ता अपने तरीके अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहा है. कोई ब्लड डोनेट कर रहा है तो कोई गरीबों में फल बांट रहा है.
अखिलेश यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. देश की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने पार्टी में युवाओं को जोड़ा. इसका नतीजा ये हुआ उन्होंने सरकार बनाई. प्रदेश में उन्होंने कई ऐसे कार्य जिनका फायदा जनता को मिल रहा है.
अखिलेश यादव की राजनीति भाजपा और बसपा के खिलाफ है. ज्ञात हो कि 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस कारण सपा हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है. इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी कर रही है. अखिलेश यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.