Story Content
फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की को-स्टार बनी श्रिया सरन ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. आपको बता दें श्रिया ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर अपने फैंस को उनके मां बनने की खुशखबरी दी. दरअसल पिछले साल लॉकडाउन को दौरान श्रिया सरन के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ और ये खुशखबरी श्रिया ने अपने फैंस को एक साल बाद इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर करके दी.
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें : आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी, दोस्त ने Sanitary Pads में छुपाए ड्रग्स, वीडियो देखें
फैंस ने दी बधाइयां
वीडियो देखने के बाद फैंस ने श्रिया को बधाइयां दी और वीडियो की जमकर तारीफ की. वीडियो में श्रिया अपने हसबैंड और बेटी के साथ खेलती और प्यार करती हुई नज़र आई. श्रिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- "हैलो दोस्तों, साल 2020 में मेरा क्वारनटीन बहुत खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा. जब सारी दुनिया एक अलग किस्म की उथल-पुथल से होकर गुजर रही थी हमारी दुनिया बदल चुकी थी. हमारा जीवन एडवेंचर, एक्साइटमेंट और सीख से भरा रहा. हमें इसी दौरान तोहफे में एक खूबसूरत परी मिली. हम भगवान का धन्यवाद करते हैं".
Comments
Add a Comment:
No comments available.