Story Content
आज मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी मिली, जिस करण मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।
सूत्रों
के मुताबिक एयर इंडिया बोइंग 777-300 में 304 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स मौजूद थे।
विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की गई जिसके बाद विमान को मुंबई भेजा गया ।
एयर इंडिया का बयान
एयर
इंडिया ने बयान में कहा कि आज 10 मार्च 2025 को
मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले AI-119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता
चला। प्रोटोकॉल के तहत विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को
वापस मुंबई बुलाया गया है। विमान 10.25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में
उतरा गया। सुरक्षा एजेंसियां के साथ एयर इंडिया के अधिकारी इस मामले की जांच में अपना
पूरा सहयोग दे रहे हैं।
सूत्रों
के मुताबिक इस बात की सूचना विमान के शौचालय में एक पत्र से मिली। एयरलाइन ने कहा कि
फ्लाइट को अब 11 मार्च सुबह पांच बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। साथ ही सभी
यात्रियों के लिए तब तक खाने, ठहरने की और
अन्य सभी सुविधाएं की सहायता एयर इंडिया द्वारा की जाएगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.