Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Air India Flight: New york जाने वाली फ्लाइट बीच में ही वापस लौटी मुंबई, फ्लाइट को मिली बम से उठाने की धमकी

आज मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी मिली, जिस करण मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 10 March 2025

आज मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी मिली, जिस करण मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया बोइंग 777-300 में 304 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की गई जिसके बाद विमान को मुंबई भेजा गया ।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि आज 10 मार्च 2025 को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले AI-119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला। प्रोटोकॉल के तहत विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई बुलाया गया है। विमान 10.25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा गया। सुरक्षा एजेंसियां के साथ एयर इंडिया के अधिकारी इस मामले की जांच में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बात की सूचना विमान के शौचालय में एक पत्र से मिली। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट को अब 11 मार्च सुबह पांच बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। साथ ही सभी यात्रियों के लिए तब तक खाने, ठहरने की और अन्य सभी सुविधाएं की सहायता एयर इंडिया द्वारा की जाएगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll