Story Content
बॉलीवुड की मोस्ट लविंग जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई. कैटरीना कैफ ने एक पंजाबी फैमिली में शादी की है तो उनके ससुराल यानी विक्की कौशल के घर लोहड़ी का जश्न जोर शोर से मनना ही था. कपल की शादी के बाद पहली लोहड़ी की तस्वीरें इंटरनेट की सेंसेशन बन गई हैं.
दोनों ही सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोहड़ी मनाते हुए तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस को उनकी ये क्यूट पिक्चर्स काफी पसंद आंएगी. कपल को देख लोगों के दिलों से दुआएं निकलेंगी.
तस्वीरों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे को गले लगाए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही सेलेब्स केजुअल लुक में हैं. बात अगर कैटरीना की करें तो उन्होंने एक रेड कलर का सिंपल सट, जूती और जैकेट पहनी है. वहीं विक्की कौशल टी- शर्ट पायजामा और जैकेट में वाइफ के साथ लोहड़ी मनाते हुए नज़र आए. कपल की ये ड्रीमी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.