Story Content
काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल थमा नहीं है. इस आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी के इनपुट से हड़कंप मचा हुआ है. पेंटागन के प्रवक्ता जॉन कीबी ने कहा है कि अमेरिका का मानना है की काबुल हवाई अड्डे के खिलाफ अभी भी खतरे टले नहीं है.
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और सैन्य कमांडरों ने राष्ट्रपति जो बिडेन को अभी भी खतरे की सलाह दे रही है. आशंका है कि आतंकी हमला फिर से हो सकता है जिसकी वजह से अमेरिकी सेना पूरी तरह से अलर्ट है. पेंटागन के प्रवक्ता जॉन क्रीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है की वह निश्चित रूप से तैयार हैं और आगे के लिए प्रयास करते रहेंगे। हम इन खतरों की निगरानी कर रहे हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दे, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से माहौल बहुत बिगड़ सा गया है. बीते दिनों में हुए दो बम ब्लास्ट में लगभग 170 लोगों की जानें गई हैं जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस पूरे हमले की जिम्मेदारी ली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.