Hindi English
Login

अब सरयू नदी में दिखी 'लाश', पूरा भारत हो रहा है हताश

अभी हाल ही में गंगा नदी में कई लाशें तैरती दिखी मिली थी.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 27 May 2021

अभी हाल ही में गंगा नदी में कई लाशें तैरती दिखी मिली थी. इसके बाद यमुना नदी में भी लाश मिली थी. इस घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया था. इसके बाद अब सरयू नदी में लाश दिखने से दहशत का माहौल है. यह पूरा मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है. यहां सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव देखने को मिले हैं. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि ये शव कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के हैं. कोरोना पॉजीटिव होने पर

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़, स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं. जिस जगह पर लाश मिली है, उससे जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 30 किमी है. इलाके में पीने के पानी के सप्लाई के लिए नदी का ही प्रयोग होता है. लोगों में आशंका है कि पानी दूषित हो गया तो संक्रमण लोगों में फैल सकता है. लोगों में इतनी दहशत है कि वो पानी नहीं पी रहे हैं. संक्रमण से डर रहे हैं.

{{read_more_latest}}

स्थानीय प्रशासन का लाशों की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. तहसीलदार पंकज चंदोला का कहना है कि जो लाशें मिली हैं वह पिथौरागढ़ क्षेत्र की नहीं हैं.  और जांच की जा रही है कि लाशें कहां से मिली हैं. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें कि इसके पहले यूपी में गंगा के किनारे और जमुना के किनारे लाशें मिली थीं. कन्नौज में तो दर्जनों लाश गंगा में तैरती मिली थीं. वहीं, प्रयागराज में गंगा किनारे बालू में दफन सैकड़ों लाशें मिली.

{{read_more}} 

बक्सर में भी दिखी थी लाशें

दूसरी तरफ बिहार के बक्सर में भी गंगा किनारे लाशें मिली थीं. हालांकि, वहां के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया था कि लाशें यूपी से बहकर गई हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया था कि लाश बक्सर या आसपास के जिलों के नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.