Hindi English
Login

Afghanistan: तालिबान कब्‍जे के बाद काबुल में उतरे पाकिस्तान के विमान

अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी और तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आने के बाद सोमवार को पहली बार एक विदेशी उड़ान काबुल हवाई अड्डे पर पहुंची.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 13 September 2021

अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी और तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आने के बाद सोमवार को पहली बार एक विदेशी उड़ान काबुल हवाई अड्डे पर पहुंची. यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर इस्लामाबाद से काबुल पहुंची थी. इस फ्लाइट में एएफपी का एक पत्रकार भी था, जिसका कहना है कि विमान में यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था. बस में करीब 10 यात्री सवार थे. दोपहर में यह फ्लाइट वापस इस्लामाबाद लौटी.

ये भी पढ़े: Jet Airways 2022 की पहली तिमाही में घरेलू सेवाएं फिर से करेगी शुरू

काबुल हवाईअड्डा 30 अगस्त से सुनसान था, जब अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेनाओं ने अपनी सैन्य वापसी पूरी की. इस अभियान में करीब सवा लाख लोगों को काबुल के बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ेDelhi: सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

सोमवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान काबुल में उतरा और दोपहर में वापस लौटा. वापसी की फ्लाइट में करीब 70 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर अफगान नागरिक थे. उनमें से ज्यादातर विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में काम करने वाले अफगानों के रिश्तेदार थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.