Hindi English
Login

Afghanistan:भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, तालिबान युद्ध को कर रहे थे कवर

पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हत्या कर दी गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 16 July 2021

पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हत्या कर दी गई है. अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंडजे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि दानिश सिद्दीकी अफगान सुरक्षा बलों के साथ रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहा था और उस दौरान मारा गया था.

मामुंडजे ने ट्वीट किया, "कल रात कंधार में मेरे एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से गहरा दुख हुआ. भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों का हिस्सा थे. काबुल के लिए रवाना होने से दो हफ्ते पहले मैं उनसे मिला था. उनके परिवार और रिश्तेदारों के प्रति संवेदना.

वहीं सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में की गई थी. जानकारी के मुताबिक हाल ही में सिद्दीकी आतंकियों के निशाने पर था क्योंकि उसने एक पुलिसकर्मी को छुड़ाने के लिए अफगान स्पेशल फोर्सेज द्वारा किए गए मिशन को कवर किया था. उनकी रिपोर्ट में अफगान बलों के वाहनों को निशाना बनाने वाले रॉकेटों की ग्राफिक छवियां शामिल थीं.

दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से किया गया है सम्मानित

2018 में दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो उन्हें रोहिंग्या मामले के कवरेज के लिए मिला एक पुरस्कार था. दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी पत्रकार के रूप में की थी, बाद में वह एक फोटो जर्नलिस्ट बन गए. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.